अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन

 हरिद्वार। अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती पर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) की हरिद्वार इकाई द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। शनिवार को प्रेस क्लब हरिद्वार के सभागार में आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने गणेश शंकर विद्यार्थी के आदर्शों पर चलने और निष्पक्ष पत्रकारिता व समाज हित में अपने प्राणों तक न्योछावर करने का संकल्प लिया। प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष प्रो. पीएस चैहान ने विद्यार्थी के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी एक कुशल पत्रकार के साथ ही एक कुशल राजनेता भी थे। वह स्वतंत्रता सेनानी थे। एनयूजे के प्रांतीय महामंत्री रामचन्द्र कन्नौजिया ने बताया कि पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए यूनियन अपने स्तर से प्रयासरत है। इस अवसर पर विजय शर्मा ,डॉ. सुशील उपाध्याय, अश्वनी विश्नोई, सुनील मिश्र, काशीराम सैनी, सुरेंद्र शर्मा, रविन्द्र सिंह, विकास झा, रजत चैहान, विवेक शर्मा, श्याम दर्पण, वीरेन्द्र कुमार आदि शामिल थे।