अपर जिलाधिकारी ने दिए रन फाॅर यूनिटी को लेकर निर्देश

हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी प्रशासन बी.के. मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार रोशनाबाद में 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को ''राष्ट्रीय एकता दिवस'' के रूप में हर्षाेल्लास के साथ मनाये जाने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने जिला क्रीड़ा अधिकारी को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर ''रन फाॅर यूनिटी'' का आयोजन करने के निर्देश दिये। जिला क्रीडा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली रन फाॅर यूनिटी दौड़ रानीपुर मोड़ से प्रारम्भ होकर भल्ला आउटडोर स्टेडियम देवपुरा हरिद्वार में समाप्त होगी। दौड़ की समाप्ति पर पुरस्कार लक्की ड्रा के माध्यम से प्रदान किये जाएंगे। रन फाॅर यूनिटी सवेरे साढ़े सात बजे से रानीपुर मोड से प्रारम्भ होगी। जिसमें इच्छुक महिला एवं पुरूष प्रतिभाग कर सकते हैं। अपर जिलाधिकारी ने समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सभी अधिकारी/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई जाएगी। उन्होंने पुलिस विभाग को शासन के निर्देशानुसार देश की सुरक्षा, एकता और अखण्डता को बनाये रखने के सम्बन्ध में सरदार वल्लभ भाई पटेल की फोटो एवं संदेश को जिले के सभी पुलिस थानों और पुलिस चैकी में प्रदर्शित करने के निर्देश दिये।