भाजपा महिला नेत्री ने पति को घर से निकाला,

हरिद्वार । उत्तरी हरिद्वार की महिला भाजपा नेता ने सोमवार को अपने पति को घर से बाहर निकाल दिया। कॉलोनीवाले पति के पक्ष में आ गए और घर के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। अंत में महिला ने तीन दिन के लिए अपने पति को घर में रखने की बात पुलिस को कही। इसके बाद लोगों ने हंगामा शांत किया। सोमवार को उत्तरी हरिद्वार के सप्तऋषि चैकी क्षेत्र में लोगों ने उस वक्त हंगामा कर दिया, जब एक महिला नेता ने अपने ही पति को घर से बाहर निकाल दिया। पति कई दिन से बाहर बेसुध घूम रहा था। लोग पति को अपने साथ लेकर महिला नेता के यहां पहुंच गए। महिला नेता से कारण पूछा तो उसने जबाव दिया कि उसका पति नशे का आदि है। इसी कारण घर से बाहर निकाला है। लेकिन लोगों ने महिला को समझाया तो महिला नहीं मानी। महिला की बेटियों ने भी लोगों से गाली गलौच शुरू कर दी। लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। चेतक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और महिला से बातचीत की। महिला ने लोगों के सामने अपने पति को तीन दिन का समय दिया कि वो नशे को छोड़ दे। हंगामा करने वाले स्थानीय लोगों का आरोप है कि महिला ने अपने पति को बिना बताए ही एक फ्लैट बेच दिया है। सप्तऋषि चैकी प्रभारी जगमोहन रमोला ने बताया कि पति को घर में भेज दिया है।