चाय विक्रेता की पत्थर से कुचलकर हत्या,आरोपी फरार,पुलिस तलाश में जुटी
हरिद्वार। कनखल बैरागी कैंप में एक पड़ोसी युवक ने चाय वाले की पत्थर से कूंचकर हत्या कर दी। आरोपी युवक हरिद्वार से फरार हो गया, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश तेज कर दी है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। हत्या का कारण एक महिला बताई जा रही है। महिला के कारण ही दोनों के बीच विवाद हुआ था। घटना शनिवार देर रात की है, कनखल बैरागी कैंप में चाय का काम करने वाले पांडे की पास में ही झोपड़ी है। जहां पांडे अकेला रहता था। शनिवार रात को पांडे दुकान बंद कर अपनी झोपड़ी पर एक महिला को लेकर पहुंचा। महिला को देखकर पड़ोसी प्रदीप बंगाली वहां आ गया। जहां पर प्रदीप ने पांडे से मारपीट की। महिला मारपीट देख वहां से भाग निकली। झोपड़ी से बाहर लाकर प्रदीप बंगाली ने पत्थरों से कूंचकर चाय वाले की हत्या कर दी। शनिवार देर रात आसपास वालों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। यह सब घटना एक अन्य पड़ोसी प्रवीन पुत्र पन्ना लाल निवासी झोपड़ी बैरागी कैंप के सामने घटी। प्रवीन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी प्रदीप बंगाली निवासी झोपड़ी निकट स्टोन क्रशर बैरागी कैंप कनखल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से आरोपी बंगाली फरार है।बता दें कि चाय वाला पांडे अपने आप को मुरादाबाद का बताता था। जबकि आरोपी बंगाली मूल रूप से पश्चिमी बंगाल का रहने वाला है। बीत चार साल से दोनों यहां रह रहे थे। एसओ हरिओम राज चैहान ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।