चोरी की घटना के बाद हरकत में पुलिस,सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही

हरिद्वार। मंगलवार को कनखल में हुई चारियों में पुलिस को मिश्रा गार्डन के फ्लेट में हुई चोरी की सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है। मिश्रा गार्डन में एक युवक ने दिन दहाड़े चोरी की थी। जबकि दूसरी संदेशनगर कनखल में हुई चोरी में पुलिस को कोई सुराग नहीं लग सका है। हालांकि पुलिस ने आरोपी की तलाश में आसपास के सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं। मंगलवार को मिश्रा गार्डन बी ब्लॉक कनखल निवासी आशीष आहूजा के फ्लेट में लाखों की चोरी हो गई है। आशीष आहूजा अपने परिवार के साथ मूवी देखने गए हुए थे। मंगलवार की रात परिवार जब वापस लौटा तो देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ है अंदर पहुंचे तो अलमारी टूटी हुई थी और घर से 30 हजार की नकदी समेत लाखों के जेवर गायब थे। वहीं दूसरी ओर कनखल के ही संदेशनहर केशव कुंज निवासी कुंदन पुत्र राम मोहन घर से भी लाखों के जेवरात गायब थे। एक दिन में कनखल में हुए दो चोरियों के बाद हरकत में आई पुलिस ने मंगलवार की रात ही क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। मिश्रा गार्डन में हुई फ्लेट में चोरी के सीसीटीवी में एक युवक दिखाई दिया है, जो फ्लेट में दोपहर दो बजे घुसा है और करीब 20 मिनट तक आरोपी फ्लेट के अंदर रहा और लाखों के जेवरात समेत 30 हजार की नगदी ले उड़ा। संदेशनगर में हुई चोरी के मामले में पुलिस को कोई खास सुबूत नहीं मिल सके है। पुलिस ने बुधवार की सुबह और दोपहर में आसपास के सीसीटीवी खंगाले है। एसओ हरिओम राज चैहान ने दावा किया है कि जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।