ध्यान परीक्षाओं में भी सफलता दिलाने में सहायक-डा0पण्ड्या

हरिद्वार । देवसंस्कृति विश्वविद्यालय में नवंबर में परीक्षा निर्धारित है। विवि में परीक्षा की तैयारी में जुटे विद्यार्थियों को सफलता के विविध सूत्रों की जानकारी के साथ ध्यान की विशेष कक्षा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर देसंविवि के कुलाधिपति डॉ. प्रणव पण्ड्या ने वृक्षों से एकाकार होने का ध्यान कराया। इस अवसर पर डॉ. पण्ड्या ने कहा कि ध्यान परीक्षाओं में भी सफलता दिलाने में सहायक है। ध्यान से मन में एकाग्रता बढ़ता है और पढ़े गए विषय में भी लंबे समय तक याद रहता है। उन्होंने कहा कि आज व्यक्ति की जीवनशैली विकृत हो गई है। न तो वह समय पर सोता है और न ही समय पर जागता है। जिसका परिणाम होता है कि वह कई तरह से मानसिक विकारों का शिकार हो जाता है। वह अनिद्रा, तनाव जैसी कई समस्याओं से घिर जाता है। आज मनुष्य ने अपने जीवन का आधार साधन को मान लिया है, जिससे उसकी जीवनशैली बिगड़ गई है। जबकि मनुष्य को साधन से ज्यादा महत्वपूर्ण साधना को मानना चाहिए। संस्कृति की महत्ता बताते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह वृक्ष जड़ों से जुड़े रहते हैं उसी प्रकार हम सभी को भी अपनी भारतीय संस्कृति से जुड़कर रहना चाहिए। वर्तमान समय की समस्या का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि व्यक्ति को पता है कि वृक्ष हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण हैं फिर भी वह आज वृक्ष काटे जा रहे हैं। वृक्षों की कटाई के कारण आज मौसम अनियमित हो गया है। यदि इसी तरह से वृक्ष कटते गए तो आने वाले समय में इससे भी भयावह स्थिति देखने को मिलेगी। यदि हम वृक्ष की रक्षा करेंगे, तभी वृक्ष हमारी रक्षा करेंगे। कुलाधिपति डॉ. पण्ड्या ने विद्यार्थियों को वृक्षों के समान नृत्य का ध्यान कराने के साथ उन्हें सकारात्मक विचारों के साथ सतत आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर युगगायकों ने 'जुट जाए हम सब मिल करके... प्रज्ञागीत प्रस्तुत कर युवाओं को सामूहिकता के साथ रहने के लाभों का जिक्र किया। इस दौरान देसंविवि के कुलपति शरद पारधी, कुलसचिव बलदाऊ देवांगन, समस्त विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण, छात्र-छात्राएं एवं शान्तिकुंज के अंतेवासी कार्यकर्ता मौजूद रहे।