हरक सिंह रावत के इस्तीफे की मांग को खारिज किया
हरिद्वार। सीबीआई द्वारा जबरन घसीटे जाने तथा कांग्रेस द्वारा वन मंत्री हरक सिंह रावत का इस्तीफा मांगने का विरोध करते हुए भाजपा नेता संजय चैपड़ा ने कहा कि उत्तराखंड सरकार व वन मत्री को इस्तीफा देने की जरूरत नही है। इस सम्बन्ध में भाजपा नेता संजय चोपड़ा के संयोजन में पुरानी सब्जी मंडी स्थित कंधारी धर्मशाला कार्यलय पर एक बैठक आहूत की गई। बैठक में सभी सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियो में शिरकत करते व्यापार मंडल के राजेश खुराना, श्रमिक कल्याण परिषद के जिला अध्यक्ष आर.एस. रतूड़ी, लघु व्यापार एसो के भूपेंद्र राजपूत, उत्तराखंड विकास मंच के विवेक त्यागी, धर्मशाला रक्षा समिति के कुंवर सिंह मण्डवल, चैकी समिति के जय सिंह बिष्ट, पर्वतीय सभा के सुंदर लाल आदि सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का खुला समर्थन करते हुए उनके खिलाफ की जा रही साजिश व षड्यंत्र व अनाब-शनाब बयानबाजी की घोर निंदा की और षड्यंत्रकारियों के खुलासे की भी मांग की। संजय चोपड़ा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत उत्तराखंड के सर्वंज्ञ विकास के लिए कार्य कर रहे है उनकी दिन प्रतिदिन लोकप्रियता से घबराए हुए कांग्रेसी व यू.के.डी. के नेता बेतुकी बयानबाजी करके जनता का ध्यान भटकाकर डॉ हरक सिंह रावत की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे है इसे कतेई बर्दाश्त नही किया जाएगा। इस अवसर पर बैठक में व्यापारी नेता राजेश खुराना, श्रमिक नेता आर.एस. रतूड़ी, भूपेंद्र राजपूत ने संयुक्त रूप से कहा कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत जनता के बीच मे रहकर जनता की समस्याओं के लिए तीरगति से कार्य करने में उनको महारत हासिल है । सीबीआई द्वारा जिस प्रकार से जबरन डॉ. हरक सिंह रावत का नाम घसीटा जाना निंदनीय है। उन्होंने डॉ. रावत के खिलाफ अंगलत बयानबाजी करने वालो की घोर नींदा करते हुए डॉ. रावत के समर्थन में एकजुटता का आव्हान किया।