जिलाधिकारी ने गंगा की सफाई,वृक्षारोपण को लेकर दिए निर्देश

हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार श्री दीपेन्द्र कुमार चैधरी ने कलेक्ट्रेट सभागार रोशनाबाद में जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक ली। जिलाधिकारी ने गंगा संरक्षण समिति कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यक्रम के अन्तर्गत वृक्षारोपणए गंगा घाटों की सफाई निर्माण/शमशान घाटों की व्यवस्थाए सीवर प्लांन्ट की व्यवस्थाए ठोस अपशिष्ट के सम्बन्ध में निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने गंगा नदी को सर्फेस को साफ कर स्किमर लगायंे जाने शांति कंुज हरिद्वार द्वारा दूधाधारी घाट एवं सप्तऋषि बन्धे के ठोखर सं0 17.18 के मध्य स्थित घाट एवं वींइग भगीरथी संस्थाए द्वारा अलकनन्दा घाट एवं सप्तऋषि घाट को नियमित साफ.सफाई हेतु टेक ओवर करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने प्लास्टिक एवं पोलीथीन को हरिद्वार मे प्रतिबन्धित किये जाने के लिए नगर निगम हरिद्वार एवं सिचाई विभाग हरिद्वार द्वारा जनपद में प्रस्तावित रिवर फ्रन्ट डेवलपमेन्ट परियोजना की उपयोगिता एवं फसिबिलिटी के संम्बन्ध में गंगा नगरों में प्रोटोकाॅल फाॅर सेप्टेज मेंनेजमेंट के क्रियान्वयन के निर्देश दिये ।