कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ताओं ने किया जिप अध्यक्ष का स्वागत

हरिद्वार। कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। जिला पंचायत कार्यालय पर आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा कि राव आफाक अली के जिला पंचायत अध्यक्ष बनने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर है। इनके जिला पंचायत अध्यक्ष की कमान संभालने से पूरे जनपद को समान रूप से विकास कार्यो का लाभ मिलेगा। सभी वर्ग समुदाय को बिना किसी भेदभाव के विकास कार्यो का लाभ मिलेगा। जिला पंचायत सदस्य रोशनलाल ने कहा कि जिला पंचायत क्षेत्रों की जनसमस्याओं के निदान होने चाहिए। अध्यक्ष राव आफाक अली ग्रामीण क्षेत्रों की भौगोलिक परिस्थितियों से पूरी तरह से वाकिफ हैं। एडवोकेट राव फरमान ने कहा कि  अब जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर आसीन होने के बाद जनसमस्याओं के निराकरण में योगदान देंगे। सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि राव आफाक अली के अध्यक्ष बनने से कांग्रेस मजबूत होगी। कांग्रेस की विचारधाराओं को प्रचारित प्रसारित करने में और बल मिलेगा। जेपी पाण्डे ने कहा कि समस्त जिला पंचायत में जनहित के कार्य समान रूप से लागू किए जाएं। भेदभाव रहित विकास होगा तो जिला पंचायत आदर्श के रूप में जानी जाएगी। जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बुजुर्गो के आशीर्वाद से ही अध्यक्ष पद जैसी अहम जिम्मेदारी मिली है। राज्य योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सभी जिला पंचायत क्षेत्रों में ईमानदारी के साथ सभी को उपलब्ध कराया जाएगा। स्वागत करने वालों में मनोज महंत, प्रघुमन अग्रवाल, मुकेश आहूजा, डा.जमशेद अली, डा.अहसान, सुलेमान, वासु अग्रवाल, नितिन कौशिक, रोशनलाल, फुरकान, सुखविन्दर सिंह, मुकुल चैहान, राव कासिफ, दिलशाद, पिंकू शर्मा, दिलशाद सलमानी, राव फरमान, संतोष, नीतेश कुमार, टीटू अग्रवाल, राहुल, पिंटू यादव, मुकेश कुमार, कपिल कुमार, अजीत कुमार, रिजवान कुरैशी, राव हामिद आदि शामिल रहे।