किसानों की चिन्ता से वाकिफ,नही करना होगा गन्ना बकाया भुगतान का इंतजार-त्रिवेन्द्र सिंह रावत मुख्यमंत्री ने 50 से अधिक विकास कार्यो का किया शिलन्यास,बांटे ऋण
हरिद्वार। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में बच्चा इंडस्ट्री नहीं पनपने दी जाएगी। इसीलिए सरकार ने कानून लागू कर पंचायत चुनाव में दो से ज्यादा बच्चे वालों पर रोक लगाई है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की चिंता से वाकिफ है। प्रदेश के 19 साल के इतिहास में यह पहला मौका है जब गन्ना भुगतान के लिए 200 करोड़ रुपये जारी किए गए हों। आने वाले दो साल में गन्ना भुगतान के लिए किसानों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सरकार ऐसी व्यवस्था बनाने जा रही है कि सप्ताह से दस दिन के भीतर भुगतान हो सके। प्रजापति समाज के लिए दीपावली तक राॅयल्टी मुक्त मिट्टी की अनुमति दी जाने की भी घोषणा की। सीएम ने पहली बार रूड़की नगर निगम क्षेत्र मंे शामिल नये क्षेत्र वासीयों को 10 वर्षों तक गृहकर से छूट तथा विकास कार्य किये जाने की घोषणा मंच से की। रुड़की के नेहरू स्टेडियम में पंडित दीन दयाल उपाध्याय योजना के तहत आयोजित ऋण वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूह को ब्याज रहित पांच लाख तक के ऋण दिए। इस दौरान उन्होंने 50 से अधिक विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों की स्थिति से परिचित है। इसीलिए उनके हित में कई तरह के कार्य किए जा रहे हैं। सरकार धान की खरीद का भुगतान 24 घंटे में कर रही है। खांडसारी को बढ़ावा दिया जा रहा है। नेहरू स्टेडियम रूड़की पहुंचकर पं0 दीनदयाल उपाध्याय योजनान्तर्गत राज्य सरकार द्वारा स्वयं सहायता समूह/अन्य के लिए ब्याज रहित ऋण वितरण कार्यक्रम एवं विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 9895.74 लाख रूपये की लागत की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने आंचल अमृत योजना के लाभार्थी बच्चों को दूध के पैकेट भी वितरित किये। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर सहकारिता, दुग्ध विकास, उच्च शिक्षा एवं प्रोटोकॉल मंत्री डा.धन सिंह रावत, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक,स्थानीय विधायक प्रदीप बत्रा एवं देशराज कर्णवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा जयपाल सिंह चैहान, जिलाधिकारी दीपेन्द्र चैधरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस, मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर, भाजपा के विकास तिवारी सहित सहकारिता विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।