लग्जरी गाड़ी से चण्डीगढ़ मार्का की 8 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार
हरिद्वार। दुपहिया और लोडिंग वाहनों के अलावा अब शराब तस्करों ने लग्जरी गाड़ियों को भी तस्करी के धंधे में उतार दिया है। ज्वालापुर कोतवाली की पुलिस ने हरियाणा के एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। वो फॉर्च्यूनर गाड़ी में चंडीगढ़ से अंग्रेजी शराब ला रहा था। पुलिस ने आठ पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। गाड़ी सीज कर तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक ज्वालापुर कोतवाल योगेश सिंह देव को मुखबिर से सूचना मिली कि चंडीगढ़ से एक सफेद रंग की गाड़ी में शराब तस्करी कर लाई जा रही है। कोतवाल ने हाईवे पर रानीपुर झाल के पास तस्कर की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। एक फॉर्च्यूनर कार को रोकने पर ड्राइवर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने पीछा कर उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर कार से आठ पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम अंबरीक सिंह पुत्र जगमेल सिंह निवासी ग्राम समानी, थाना पीपली जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा बताया। उसने बताया कि चंडीगढ़ से गाड़ी में शराब की पेटियां लादकर वह बुधवार की रात रवाना हुआ था। रास्ते में कई जगह उसने शराब की डिलीवरी दी। आठ पेटी शराब हरिद्वार पहुंचानी थी। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि गाड़ी सीज कर शराब तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शराब हरिद्वार में कहां लाई जा रही थी, इस बारे में पता लगाया जा रहा है। चेकिंग के दौरान पुलिस अमूमन यात्री वाहनों और लोडर आदि को रोककर तलाशी लेती है। लग्जरी गाड़ियों को पुलिस कम ही चेक करती है। इसलिए तस्कर लग्जरी गाड़ी का इस्तेमाल शराब तस्करी में करने लगे हैं। तस्कर ने पुलिस को बताया कि चंडीगढ़ से हरिद्वार के बीच उसने कई जगह शराब की डिलीवरी दी। वह हरियाणा और उत्तर प्रदेश से होते हुए उत्तराखंड पहुंचा, लेकिन कहीं भी पुलिस ने उसे नहीं रोका। मुखबिर की पुख्ता सूचना नहीं होती तो शायद हरिद्वार में भी पुलिस फॉर्च्यूनर गाड़ी में शराब तस्करी का अंदाजा नहीं लगा पाती।