माता वैष्णो शक्ति भवन में मनाया गया अन्नकूट महोत्सव
हरिद्वार। गोलोकवासी महंत रामरतन दास महाराज द्वारा स्थापित माता वैष्णो शक्ति भवन में महंत दुर्गादास महाराज के सानिध्य में अन्नकूट महोत्सव श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। चेतन ज्योति आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी ऋषिश्वरानन्द, बाबा हठयोगी ने इस अवसर पर श्रद्धालु भक्तों को अन्नकूट महोत्सव का महत्व समझाते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने द्वापर में गोवर्धन पर्वत की पूजा कर मानव मात्र को प्रकृति के संरक्षण का संदेश दिया जो वर्तमान समय में आज भी प्रासंगिक है। माता वैष्णो शक्ति भवन के परमाध्यक्ष महंत दुर्गादास एवं संचालक महंत सुमित दास महाराज ने अन्नकूट महोत्सव को दीपावली के बाद भगवान श्रीराम की अयोध्या वापसी से जोड़ते हुए कहा कि हमारे सारे पर्व भगवान राम और कृष्ण को समर्पित हैं जो सनातन हिन्दू धर्म के प्राण है। इस अवसर पर हरियाणा, पंजाब, दिल्ली आदि राज्यों से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भक्तजनों ने उपस्थित होकर संतजनों से आशीर्वाद प्राप्त किया।