मेयर ने दिए दीपावली से पूर्व शहर की व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश

हरिद्वार। दीपावली से पूर्व शहर की सफाई और पथप्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। मेयर अनिता शर्मा ने निगम अधिकारियों को व्यवस्था के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। वहीं लापारवाही को लेकर चेताया भी है। सोमवार को मेयर ने त्योहार के सीजन के मद्देनजर अनिता शर्मा ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी और पथप्रकाश प्रभारी को दिशानिर्देश जारी किए। मेयर ने कहा कि सड़कों और नाली से निकाले गए कूड़े को समय पर उठाने के लिए कहा है। मेयर कहा है कि बाजारों में सुबह भीड़ होने के चलते रात को कूड़ा उठवाया जाए। वहीं सभी वार्डों में फांगिंग और चूने के छिड़काव के निर्देश भी दिए हैं। मेयर ने पथ प्रकाश प्रभारी को युद्धस्तर पर खराब लाइटों को बदलने और नई लाइटें लगवाने के लिए भी कहा है। मेयर ने अधिकारयों को निर्देशों के अनुपालन मे लापरवाही न बरतने पर कार्रवाई के लिए भी चेताया है।