नगर निगम चुनाव को लेकर जिला मजिस्ट

हरिद्वार। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(स्था0नि0) दीपेन्द्र कुमार चैधरी  ने जानकारी देते हुये बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद हरिद्वार के नगर निगम रूडकी के नगर प्रमुख एवं सभासदों का निर्वाचन विनिर्दिष्ट समय सारिणी के अनुसार कराये जायेगें। नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने की तिथि व समय 01व 02 नवम्बर को (पूर्वान्ह 10.00बजे से अपरान्ह 05.00बजे तक),नाम निर्देशन पत्रों की जांच की 04 व 05 नवम्बर (पूर्वान्ह 10.00बजे से कार्य समाप्ति तक),नाम निर्देशन पत्रों की वापसी 06नवम्बर को (पूर्वान्ह 10.00 बजे से अपरान्ह 04.00 बजे तक),निर्वाचन प्रतीक आवंटन07नवम्बर को (पूर्वान्ह 10.00 बजे से कार्य समाप्ति तक),मतदान की तिथि एवं समय 22.नवम्बर (पूर्वान्ह 08.00 बजे से अपरान्ह 05.00 बजे तक),मतगणना की तिथि एवं समय 24 नवम्बर को (पूर्वान्ह 08.00 बजे से कार्य समाप्ति तक), इसके साथ ही नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री  24,25 अक्टूबर को होगी तथा नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने, जाॅच, वापसी तथा निर्वाचन प्रतीक आवंटन विनिर्दिष्ट स्थान आवंटित कक्ष नगर प्रमुख के लिए न्यायालय अपर उप जिलाधिकारी भूतल,सभासद वार्ड संख्या 01.-08 कक्ष भूतल, न्यायालय बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी रूडकी, सभासद वार्ड संख्या 01.-08 सभासद वार्ड संख्या 09-16 प्रथम भूतल,न्यायालय चकबन्दी अधिकारी रूडकी, सभासद वार्ड संख्या 17.-24 द्वितीय भूतल,न्यायालय चकबन्दी अधिकारी रूडकी, सभासद वार्ड संख्या 25.-32 प्रथम तल, न्यायालय,अपर तहसीदार कक्ष रूडकी, सभासद वार्ड संख्या 33-40 कक्ष भूतल,न्यायालय तहसीलदार रूडकी आदि निर्धारित स्थानों मे होगी तथा नगर निगम रूडकी के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना बी0ण्य0एम0इन्टर कालेज रूडकी निर्धारित स्थान पर होगी। इस दौरान समय शारणी के दौरान पडने वाले समस्त सार्वजनिक अवकाश दिवस पर सभी सम्बन्धित कार्यालय खुल रहेगें।