सर्तकता जागरूकता सप्ताह के तहत पीएनबी कर्मियों ने ली शपथ
हरिद्वार। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत पंजाब नैशनल बैंक, मंडल कार्यालय द्वारा माँ गंगा को साक्षी मानते हुए हरकी पौड़ी पर माँ गंगा की आरती एवं भ्रष्टाचार उन्नमूलन, ईमानदारी तथा संगठन व देश को गौरवशाली बनाने की लगभग 15000 लोगों को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर उप मण्डल प्रमुख नरेश कुमार सिंगला, संजय जैन (मुख्य प्रबन्धक, सतर्कता, जेड.ए.ओ. मेरठ), तजिंदर सिंह (मुख्य प्रबन्धक), एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही उप मण्डल प्रमुख एवं अन्य अधिकारियों ने साईं संस्कार विद्यालय में छात्रों को संबोधित किया और छात्रों, अद्यापकों एवं अन्य स्टाफ सदस्यों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर रोहित मिश्रा (वरिष्ठ प्रबन्धक), अंकुश झाम (वरिष्ठ प्रबन्धक), संजीव अरोड़ा (वरिष्ठ प्रबन्धक), अमित बंसला (राजभाषा अधिकारी) आदि उपस्थित रहे। विद्यालय के संचालक पंकज अरोड़ा एवं प्रधानाचार्य श्रीमति सपना अरोड़ा ने पी.एन.बी. परिवार के उपस्थित सभी सदस्यों का अभिनंदन किया तथा इस पुनीत कार्य के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।