स्कूली बच्चों को प्रदान किए कम्प्यूटर, डेस्क व बेंच
हरिद्वार। दीपावली के अवसर पर सर्व सेवा संगठन समिति ने ऋषिकुल स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नं.26 के छात्रों को कम्प्यूटर सिस्टम, डेस्क और बेंच प्रदान की हैं। समिति ने बच्चों को कम्प्यूटर सिखाने के लिए शिक्षिका भी तैनात की है। समिति द्वारा जनसहभागिता से जुटाए गए कम्प्यूटर सिस्टम, बेंच डेस्क आदि को मेयर अनिता शर्मा, जिला सैन्य कल्याण अधिकारी आमोद चैधरी, गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, समाजसेवी विशाल गर्ग, जगदीश लाल पाहवा, रोहन सहगल आदि ने रिबन काटकर अनावरण किया। इस अवसर पर मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान की शुरूआत प्रत्येक बच्चे को स्कूल पहुंचाने के लक्ष्य के साथ की गयी थी। लेकिन बच्चों को स्कूल पहुंचाना ही पर्याप्त नहीं है। स्कूल में बच्चों को उचित शिक्षा और सुविधाएं मिलें यह भी जरूरी है। इसके लिए सरकार के साथ समाज को भी आगे आकर योगदान करना होगा। ताकि देश के हर बच्चे का भविष्य संवर सके। सरकारी विद्यालयों में समाज के गरीब तबके के बच्चे पढ़ने आते हैं। ऐसे बच्चों को समाज के अन्य बच्चों के समान सुविधाएं मिलें यह हम सबकी जिम्मेदारी है। रोहन सहगल ने कहा कि केवल हरिद्वार जनपद में ही करीब 70 हजार बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे हैैै। इस अवसर पर पूर्व सभासद अशोक शर्मा, विद्यालय की प्रधानाचार्य बीना पाल, रमा वैश, अनिता वर्मा, रवि बाबू शर्मा, तनुज महेश्वरी, अशोक कुमार गुप्ता, राहुल बंसल, मनोज कुमार, अजीत पाण्डे, चांद गिरी, ईशांत उपाध्याय, सचिन माहौर, करिश्मा भट्ट, जयश्री काण्डपाल, तृप्ति गुप्ता, मनीषा उपाध्याय, शोभित गुप्ता, ऋषि रंजन, आशीष जैन, यश लालवानी, नीरू, नीना आदि मौजूद रहे।