अज्ञात युवक का शव पेड़ से लटका मिला

हरिद्वार। मनसा देवी मार्ग पर राजी टाइगर रिजर्व पार्क की सीमा पर एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। बुधवार की सुबह पुलिस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस को सूचना मिली की मनसा देवी पैदल मार्ग पर टंकी के पास एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ है। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी मौके पर पहुंचे और शव को पेड़ से नीचे उतरा। कपड़ों की तलाश ली गई, लेकिन कुछ भी ऐसा नहीं मिल सका जिससे शव की शिनाख्त हो सके। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी शव के शिनाख्त का प्रयास किया। कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि प्रथमदृष्टया आत्महत्या की बात सामने आ रही है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। शव की शिनाख्त के लिए आसपास के थाने और कोतवालियों में फोटो भेज दी गई है।