अवैध शराब के खिलाफ अभियान,दो होटल संचालक सहित 25 का चालान

हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने होटल में शराब पिलाने के मामले में दो होटल संचालको के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने क्षेत्र के विभिन्न होटल ढाबे मे अवैध शराब,पिलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया । इस दौरान ज्वालापुर पुलिस ने क्षेत्र में हाईवे बाईपास पर स्थित होटल दून वैली व होटल पंजाबी ढाबा को चैक किया गया तो होटल दून वैली के मालिक अनिल कुमार पुत्र फूल सिंह निवासी मौहल्ला मालियान ज्वालापुर हरिद्वार व होटल मित्रा दा पंजाबी ढाबा के मालिक योगेन्द्र सैनी पुत्र अमरनाथ सैनी निवासी पीठ बाजार द्वारा होटल मे अवैध शराब पिलायी जा रही थी जिसपर दोनों होटल मालिकों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया व अन्य 23 व्यक्तियों का चालान अन्तर्गत धारा 81 पुलिस अधिनियम में किया गया।