बीएचईएल में दो दिवसीय ग्राहक सम्मेलन का आयोजन किया गया
हरिद्वार। अपने ग्राहकों के साथ और अधिक बेहतर सामंजस्य स्थापित करने के उद्देश्य से बीएचईएल में दो दिवसीय ग्राहक सम्मेलन का आयोजन किया गया। ऑपरेशन एवं मेंटीनेंस तथा टरबाइन और जेनरेटर में आए किसी तकनीकी दोष को कार्यस्थल पर ही दूर करना, इस सम्मेलन का मुख्य विषय था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनटीपीसी तथा सेल के संयुक्त उपक्रम एनएसपीसीएल के निदेशक तेजवीर सिंह, बीएचईएल के कार्यपालक निदेशक (हीप) संजय गुलाटी एवं कार्यपालक निदेशक (एसएसबीजी) पी.नागामनिकम ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए तेजवीर सिंह ने विभिन्न पावर प्लांट्स में आ रही तकनीकी खामियों को दूर करने में बीएचईएल के प्रयासों की सराहना की। संजय गुलाटी ने कहा कि “ग्राहक सफल-हम सफल” बीएचईएल की कार्य संस्कृति का अभिन्न भाग है तथा बीएचईएल अपने ग्राहकों की मदद के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने कहा कि बीएचईएल का सदा यही प्रयास रहता है कि टरबाइन और जेनरेटर में आए किसी भी तकनीकी दोष को कार्यस्थल पर ही दूर किया जा सके। जिससे पावर प्लांट्स का डाउन टाइम कम हो और निर्बाध रूप से बिजली उत्पादन कर राष्ट्र निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हो सके। इससे पहले महाप्रबंधक (स्पेयर्स एवं आरएंडएम) एस.सी.अग्रवाल ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए ग्राहक सम्मेलन के आयोजन पर प्रकाश डाला। उल्लेखनीय है कि इस सम्मेलन में देश भर से आए लगभग 50 ग्राहक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिनमें एनटीपीसी, जिंदल, डीवीसी, एपीजेंको आदि अनेक ग्राहक संस्थान शामिल रहे। इस अवसर पर अनेक महाप्रबंधकगण, भेल एवं अन्य संगठनों के तमाम वरिष्ठ अधिकारी तथा बडी संख्या में देश भर से आए ग्राहक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।