भेलकर्मियों ने निजीकरण के विरोध में रैली निकालकर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

हरिद्वार। बीएचईएल के निजीकरण के खिलाफ कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। इससे पहले कर्मचारियों ने रैली निकाली। कर्मचारियों ने कहा बीएचईएल का निजीकरण किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा। भेल ट्रेड यूनियंन संयुक्त संघर्ष मोर्चा समेत विभिन्न यूनियनों ने मैटेरियल से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक रैली निकाली। बीएमकेपी इंटक महामंत्री राजबीर चैहान ने कहा कि सरकारी कंपनियों को निजी हाथों में देकर कर्मचारियों को बेरोजगार करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर भेल का निजीकरण हो गया तो कर्मचारियों की छंटनी होना तय है। इससे हजारों कर्मचारी बेरोजगार होकर सड़क पर आ जाएंगे। कहा कि कर्मचारी लगातार इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन केंद्र सरकार सुनने को तैयार नहीं है। संदीप चैधरी ने कहा कि श्रमिक विरोधी कानूनों को तत्काल वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि बीएचईएल का निजीकरण किसी भी हाल में नहीं होने देंगे। प्रदर्शन करने वालों में मंजूर खान, रवि कश्यप, एमपी सिंह, प्रेमचंद सिमरा, प्रशांत दीप गुप्ता, अवधेश कुमार, अश्वनी चैहान, सत्यशील वत्स, मुकुल राज, मनीष सिंह, रितेश, विकास सिंह, गगन वर्मा, आशीष सैनी, एके शर्मा, अरविंद कुमार आदि शामिल रहे।