चारधाम श्राइन बोर्ड बनाने का ब्राहण एकता परिषद ने किया विरोध

हरिद्वार। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद् उत्तराखण्ड द्वारा प्रदेश कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन कर चार धाम श्राइन बोर्ड बनाने के सरकार के फैसले को लेकर विरोध किया है। परिषद के प्रदेश अध्यक्ष पं. मनोज गौतम ने कहा कि चारों धाम के तीर्थ पुरोहितों का अहित नहीं होने दिया जायेगा चारधाम पर लागू होने वाला यह काला कानून हमारी सनातन संस्कृति को नष्ट करने वाला है, सरकार की ओर से वैष्णोदेवी मंदिर और तिरुपति बालाजी मंदिर श्राइन बोर्ड की तर्ज पर चारधाम श्राइन बोर्ड के गठन का कैबिनेट में मंजूरी के इस काले कानून का पुरजोर विरोध किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय के खिलाफ परिषद तीर्थपुरोहितों के साथ सड़कों पर उतरने को तैयार है। पुरोहित समाज व सनातम संस्कृति का किसी भी कीमत नुकसान नहीं होने दिया जायेगा। परिषद के प्रदेश संयोजक पं. बालकृष्ण शास्त्री ने कहा कि यह सरकार ब्राह्मणों की आजीविका के साधन छीनने पर लगी हुई है, सदियों से चली आ रही हमारी सनातन परंपरा को सरकार ने बदलने का निर्णय लेकर हिन्दू आस्था पर चोट की है। इस मौके पर पं. प्रदीप शर्मा, पं. अनुराग शर्मा, पं. मनोज शर्मा, पं. रजनीश शर्मा, पं. चन्द्रकिशोर दुबे, पं. अभिषेक उपध्याय, पं. अंकित शर्मा, पं. अमित शर्मा, पं. राजेश मिश्रा, पं. रनवीर शर्मा, पं. उमेश मिश्रा, पं. पूरन चन्द, पं. अरूण पाण्डे सहित परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।