घर के अन्दर से बच्चा चोरी,मचा हड़कम्प

हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्गर्तं घर के अंदर से डेढ़ साल का बच्चा चोरी हो गया। बच्चा चोरी की घटना के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया है। परिजनों ने एक महिला रिश्तेदार पर बच्चा चोरी करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे की है, जब ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के लोधामंडी निवासी सोनू कुमार का परिवार घर में सो रहा था। पांच बजे सोनू की पत्नी जमुना देवी की आंख खुली तो पास में सो रहा डेढ़ वर्षीय बच्चा पूरब गायब था। बच्चा गायब होने से परिजनों के होश फाख्ता हो गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही एसएसआई विकास भारद्वाज और रेल चैकी प्रभारी सुनील रावत मौके पर पहुंचे। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। एएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि महिला रिश्तेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।