ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं
हरिद्वार। राजकीय इण्टर काॅलेज मुण्डाखेड़ा कलां में खेल महाकुम्भ का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य विमला देवी ने प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे प्रत्येक खेलों में उत्साहपूर्वक अपनी भागीदारी प्रतियोगिता में निभाते चले आ रहे हैं। उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी बढ़ावा मिलना चाहिए। खेल शारीरिक व मानसिक विकास में सहायक है। स्कूल, काॅलेजों की प्रतियोगिता ही अध्ययनरत बच्चों में आत्मविश्वास को बढ़ाती है। खेल को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। प्रतियोगिता में 60 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर शहजाद, 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान विशान्त, कबड्डी में राजकीय इंटर काॅलेज मुण्डाखेड़ा की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले स्कूली बच्चों का सभी शिक्षकों द्वारा उत्साहवर्धन किया गया। प्रतियोगिता में विजय सक्सेना, सुभाष त्यागी, अरूण खरे, अनवारूल हुसैन, विनोद यादव, विनोद उनियाल, तेजपाल सिंह, गीता, नीतू रस्तौगी, रीता चैधरी, वीना शर्मा, ब्रिजेश द्विवेदी, सतवीर, सुषमा, अजयवीर, मधु कुकरेजा, अम्बरीष गौतम, सुरेशचन्द्र, नागर, किरण, राखी अरोड़ा आदि ने प्रतियोगिता में सहयोग प्रदान किया।