ज्ञापन देकर नगर में सिटी बसों का संचालन करने की मांग

हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने परिवहन विभाग के अपर महाप्रबंधक को ज्ञापन देकर नगर में सिटी बसों का संचालन करने की मांग की है। कहा कि सिटी बसों का संचालन करने से नागरिकों को आवागमन में सुविधा के साथ ऑटो चालकों की मनमानी से छुटकारा मिलेगा और निगम के राजस्व में वृद्धि होगी। अध्यक्ष चैधरी चरण सिंह ने कहा कि हरिद्वार धर्मनगरी के साथ औद्योगिक नगरी भी है। हरिद्वार में भेल के साथ सिडकुल में सैकड़ों कारखाने हैं, जिनमें हजारों श्रमिक काम करते हैं। धर्मनगरी में प्रतिदिन लाखों तीर्थयात्री आवागमन करते हैं। तीर्थयात्री, भेल और सिडकुल कर्मियों के साथ उपनगर ज्वालापुर, कनखल, भूपतवाला और हरिद्वार के नागरिकों का आवागमन ऑटो के भरोसे है। ऑटो चालक मनमाना किराया वसूलने के साथ सवारियों से रूखा व्यवहार भी करते हैं। लिहाजा डाकखाना, सप्तऋषि आश्रम, चंडीघाट चैक, ऋषिकुल तिराहा, चंद्राचार्य चैक, भेल सेक्टर दो, भेल अस्पताल, चिन्मय डिग्री कालेज, कनखल, आर्यनगर, जिला न्यायालय और कलक्ट्रेट रोशानाबाद के लिए सिटी बसों का संचालन किया जाना जरूरी है। मांग करने वालों में एमसी त्यागी, योगेंद्र राणा, बाबूलाल, ताराचंद, श्याम सिंह, हरदयाल, हरिकिशन शर्मा, एमसीएस भास्कर, आरएल सिंघल, शिवचरण, एनसी काला, प्रेम भारद्वाज, सीताराम, एसएन बत्रा, बीए मित्तल, आरपी शर्मा, हरिनाथ, सीबी कर्णवाल, कर्मवीर सिंह, हरि सिंह आदि शामिल रहे।