हरकी पैड़ी पर पुलिस को मिली युवती को नई दिल्ली अपने आश्रम भेजा गया
हरिद्वार। मालवीय घाट हरकी पैड़ी पर पुलिस को मिली युवती को नई दिल्ली अपने आश्रम भेजा गया है। युवती मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत हो रही है। काफी तलाश करने के बाद भी युवती के परिजनों का कोई पता नहीं चला सका है। पुलिस मान रही है कि परिजन उसे जानबूझकर छोड़ गए हैं। बीते बुधवार को एक युवती को कुछ लोगों ने हरकी पैड़ी पुलिस के हवाले किया था। युवती मालवीय घाट में घूम रही थी। गुरुवार को युवती को अपने आश्रम नई दिल्ली भेज दिया गया है। पुलिस का मानना है कि चूंकि युवती मानसिक रूप से विक्षिप्त थी इसलिए नारी निकेतन अथवा अस्पताल में लंबे समय तक उसको रखा जाना संभव नहीं था, काफी प्रयासों के बाद लड़की को अपना घर आश्रम नई दिल्ली के प्रबंधक ने अपने आश्रम में रखने पर सहमति जताई। जिसके बाद गुरुवार को भेज दिया गया है। हरकी पैड़ी चैकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी ने बताया कि युवती को नई दिल्ली भेज दिया गया है।