कांग्रेस सेवादल ने दी स्व.जेपी पाण्डे को श्रद्धांजलि
हरिद्वार। कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ताओं ने प्रदेश मुख्य संगठन राजेश रस्तोगी के नेतृत्व में राज्य आंदोलनकारी एवं कांग्रेस नेता स्व.जेपी पाण्डे को श्रद्धासुमन अर्पित किए। महाराज अग्रसेन घाट पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान राजेश रस्तोगी ने कहा कि स्व.जेपी पाण्डे राज्य आंदोलन के लौह पुरूष थे। राज्य प्राप्ति आंदोलन में उनका अहम योगदान रहा। उत्तराखण्ड के अलग राज्य बनने के बाद भी उनका संघर्ष जारी रहा। राज्य के मूल मुद्दों तथा जनसमस्याओं के समाधान के लिए उनका अनथक संघर्ष सभी को प्रेरित करता रहेगा। श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व राज्यमंत्री धीरेंद्र प्रताप, डा.इलमचंद चैहान, मंजू रानी, एडवोकेट सुहेल अंसारी, मनमोहन सिंह शाह, अमजद अली, अमित काम्बोज, राजेश गुप्ता, डा,जमशेद अली, सचिन गुप्ता, डा.अहसान इलाही, मोनिका धवन, सतीश कमार, मोहन सैनी, विकास रस्तोगी, शादाब अली, मनोहर भट्ट, सुहेल आलम, नौशाद, रोहाना आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।