खेल का जीवन में बहुत बड़ा महत्व-राव आफाक अली
हरिद्वार। ऐरा इण्टरनेशनल पब्लिक स्कूल सलेमपुर बहादराबाद में न्याय पंचायत की ओर से खेल महाकुम्भ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने रिब्बन काटकर किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने कहा कि खेल हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व रखते हैं क्यांेकि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। खेल शारीरिक विकास में सहायक सिद्ध होते हैं। उन्हांेने राज्य सरकार से अपील करते हुए कहा कि स्कूल, काॅलेजों में खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन अधिक से अधिक किये जाने चाहिए। खेल को खेल भावना के साथ ही खेला जाये। ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। उन्हांेने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि एकाग्रता व कड़ी मेहनत से ही खेलों में सफलता हासिल की जा सकती है। खेल प्रतिभागियों को प्रसिद्धि दिलाने का अच्छा माध्यम है। स्कूल, काॅलेजों में होने वाली प्रतियोगिताएं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का भविष्य उज्ज्वल बनाता है। नोडल अधिकारी एके त्रिपाठी ने खेल महाकुम्भ की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। खेलों को लगातार बढ़ावा मिलना चाहिए। इस अवसर पर नीरज कुमार, विनित कुमार, श्रीमती अनुरागनी, अनुराधा तथा राव सफात आदि मौजूद रहे। खेल महाकुम्भ प्रतियोगिता में 12 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं के लिए आयोजित की गयी है। जिसमें सलेमपुर, रोशनाबाद, हेत्तमपुर, गढ़मीरपुर, पूरनपुर, अन्नेकी, गोविन्दपुर, दादूपुर के लगभग 400 बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। पुरस्कार का वितरण क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी ब्लाॅक बहादराबाद मुकेश भट्ट द्वारा किया गया।