मेलाधिकारी के आवास परिसर में सांभर के घुसने से अफरा-तफरी मची
हरिद्वार।ं मेलाधिकारी दीपक रावत के आवास में शनिवार सुबह जंगल से भटककर आया सांभर घुसने से अफरातफरी मच गई। मौके पर एकत्र हुए वनकर्मियों को देख सांभर ने गंगनहर में छलांग लगा दी। कई घंटों की मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने बामुश्किल जाल के सहारे उसे नहर से बाहर निकाला। शनिवार सुबह मेलाधिकारी आवास से वन प्रभाग हरिद्वार को सूचना मिली कि एक घायल नर सांभर उनके आवास में घुस गया है। सूचना पर टीम के साथ पहुंचे रेंजर दिनेश नौटियाल ने काफी देर तक सांभर को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह इधर-उधर भागता रहा। गंगनहर के किनारे का मामला होने के कारण आपदा प्रबंधन और जल पुलिस की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया। इसी दौरान सांभर ने नहर में छलांग लगा दी। इसके बाद बोट पर सवार जल पुलिस की टीम ने सांभर को नहर में कई बार पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह कब्जे में नहीं आया। बाद में गुरुकुल के सामने पहुंचने पर टीम ने सांभर को जाल में पकड़ लिया। इसके बाद उसे सकुशल बाहर निकाल लिया गया। काफी देर पानी में रहने के कारण सांभर ठंड से कांप रहा था। वन प्रभाग की टीम उसे उपचार के लिए रेस्क्यू सेंटर ले गई जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसका उपचार शुरू कर दिया है। रेंजर दिनेश नौटियाल ने बताया कि इस रेस्क्यू ऑपरेशन में प्रभाग के ओपी सिंह, नंद किशोर पांडे, गजेंद्र सिंह के साथ आपदा प्रबंधन और जल पुलिस की टीम शामिल रही।