मिशन इन्द्रधनुष के तहत टीकाकरण के सम्बन्ध में दिए निर्देश

हरिद्वार। जिलाधिकारी दीपेंद्र चैधरी ने मिशन इंद्रधनुष के अन्तर्गत आगामी 02 दिसम्बर से आरम्भ होने वाले टीकाकरण के सम्बंध में एक बैठक कार्यालय सभागार में ली। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर, मुख्य चित्सिाधिकारी श्रीमती सरोज नैथानी उपस्थित रही। उन्होंने डीएम को जिले में टीकाकरण से वंचित बालकों महिलाओं के आंकडे प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताये।डीएम ने जिले में टीकाकरण प्रतिशत अत्यंत कम होने पर नाराजगी जताते हुए माइक्रो लेवल प्लानिंग के निर्देश सीमएओ को दिये। उन्होंने कहा कि इन आंकड़ों में सुधार के लिए रूटीन बैठकों, तैयारियों के अलावा विशेष योजना बनाकर ग्रामीण इकाईयों के प्रतिनिधियों को शामिल करें। टीकाकरण का प्रथम अभियान 02 दिसम्बर से 12 दिसंबर तक चलाया जायेगा।