मोबाइल झपटने वाले मौके से पकड़कर किया पुलिस के हवाले

हरिद्वार। कनखल जगजीतपुर में ठेकेदार की पत्नी से मोबाइल फोन झपटने वाले आरोपी को लोगों ने मौके से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने बुधवार को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना मंगलवार की शाम की है, जब पेशे से ठेकेदार ऋषिपाल पुत्र मांगे राम निवासी मौहल्ला शक्ति पुरम हरिद्वार अपनी पत्नी ममता के साथ बाइक पर जगजीतपुर पैट्रोल पंप के पास पहुंचे थे। आरोप है कि बाइक सवार एक युवक ने ममता के हाथ से मोबाइल फोन झपटा और बूढीमाता की ओर भागने लगा। लोगों ने शोर मचाया और पीछा कर आरेापी युवक को पकड़ लिया। लोगों ने मारपीट कर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम शंकर पुत्र बहादुर निवासी एक्कड़खुर्द पथरी हरिद्वार बताया। बता दें कि ऋषिपाल मकान बनाने की ठेकेदारी करता है। एसओ कनखल हरिओम राज चैहान ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है।