नाबालिग को पुलिस ने किया बरामद,युवक को भेजा जेल
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने घर से गायब नाबालिग युवती को बरामद करते हुए बहला फुसला कर भगा ले जाने वाले युवक को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक को रिश्ते की बहन के अपहरण के बाद दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला रानीपुर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां रहने वाली 16 वर्षीय छात्रा को उसका रिश्ते का भाई करीब 20 दिन पहले बहला-फुसलाकर ले गया। छात्रा के पिता ने रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने जांच के बाद शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को हरिद्वार रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया है। मेडिकल परीक्षण और कोर्ट में बयान कराने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमे में दुष्कर्म की धाराओं को बढ़ा दिया है। बता दें कि आरोपी रिश्ते में छात्रा का भाई लगता है। आरोपी राज मिस्त्री का काम करता है। जबकि छात्रा कक्षा 11 वीं की छात्रा है। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है।