पार्क व घाट का निर्माण कराने की मांग
हरिद्वार। जन जागृति विकास मंच ने त्रिमूर्ति नगर के मुख्य चैराहे का सौन्दर्यकरण कर सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह व चंद्रशेखर आदि की प्रतिमा स्थापित करने तथा गंगा के किनारे घाट व पार्क का निर्माण कराने की मांग की है। अपर मेला अधिकारी को दिए ज्ञापन में मंच की अध्यक्ष सरिता सिंह ने कहा कि कुंभ निधि से कराए जा रहे विकास कार्यों के अंतर्गत ज्वालापुर के त्रिमूर्तिनगर शिवालिक नगर तथा बाल्मिीकि बस्ती होते हुए जटवाड़ा पुल तथा शिवालिक नगर को जोड़ने वाले मार्ग पर मंदिर के समीप चैक का निर्माण व सौन्दर्यकरण कराया जाए। त्रिमूर्ति नगर के पीछे गंगा किनारे घाट व पास की खाली जगह पर पार्क का निर्माण कराया जाए। जिससे त्रिमूर्ति नगर के लोगों के साथ सुभाषनगर, टिहरी विस्थापित कालोनी के लोगों को भी लाभ होगा। ज्ञापन सौंपने वालों में अनूप मेहता, संजय कुमार मेहता, अशोक कुमार, अरविन्द आदि शामिल रहे।