प्रदेश सरकार के श्राईन बोर्ड बनाने का तीर्थ पुरोहित महासभा ने किया विरोध

हरिद्वार। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा चारधाम सहित 51मन्दिरों को लेकर श्राइन बोर्ड बनाने सम्बन्धी निर्णय का विरोध करते हुए अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा ने कहा है कि सरकार ने श्राइन बोर्ड बनाने सम्बन्धी निर्णय लेकर धर्म विरोधी कार्य किया है। महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीकांन्त वशिष्ठ ने उत्तराखण्ड सरकार से इसे पुरोहितों के विरोधी बोर्ड पर आपत्ति करते हुए इस वापस लेने की मांग की है।उन्होने कहा कि परम्परागत व संस्कृति के विरूद्व सरकार का यह कदम निन्दनीय है। कहा है कि उक्त धर्म स्थलों पर प्राचीन काल से मन्दिरों के पुजारी व तीर्थ पुरोहितों ने उचित व्यवस्था तथा आने वाले श्रद्वालु,तीर्थयात्रियों के आवास आदि की व्यवस्था की है। जो निरन्तर चली आ रही है। इस अधिनियम से तीर्थपुरोहितों एवं पुजारियों के समझ भारी आर्थिक संकट उत्पन्न होगा। साथ ही श्रद्वालुओं की भावनाओं को भी ठेस लगेगी। महासभा इस सम्बन्ध में जल्दी ही महामहिम राज्यपाल को पत्र देकर हस्तक्षेप की मांग करेगी। प्रवक्ता अविक्षित रमन ने बताया कि शीघ्र ही इस सम्बन्ध में स्थानीय स्तर पर तीर्थ पुरोहितों की बैठक का आयोजन किया जायेगा,जिसमें अगामी रणनीति पर चर्चा के बाद तय की जायेगी।