राष्ट्रीय आतंकनाशी मंच की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार
हरिद्वार। राष्ट्रीय आतंकनाशी मंच उत्तराखण्ड जिला हरिद्वार के जिला संयोजक अर्जुन सिंह ने शुक्रवार को प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता में वार्ता के दौरान बताया कि आतंकनाशी मंच हिन्दुओं के हितों को लेकर पूरे उत्तराखण्ड में रणनीति के तहत कार्य कर रहा है। उन्हांेने कहा कि संगठित होकर ही हिन्दुओं का संरक्षण, संवर्द्धन किया जा सकता है। उन्हांेने कहा कि पाकिस्तान लगातार देश में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ाने की नियत से कई तरह के प्रपंच रचता है ऐसे में सभी को जागरूक रहना चाहिए। उन्हांेने कहा कि संगठन लगातार जन समस्याओं के निराकरण में भी प्रयासरत है। मंगलौर में सल्टर हाउस किसी भी सूरत में नहीं खुलने दिया जायेगा। राज्य की मान मर्यादाओं को ध्यान में रखकर सरकार को कार्य करने के लिए देवभूमि देवो की नगरी है। बूचड़खाने किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे। महानगर अध्यक्ष चन्दन सैनी ने कहा कि प्रत्येक कार्यकत्र्ता संगठित होकर जन समस्याओं के निराकरण में अपना योगदान दे रहा है। बाल श्रम, घरेलू हिंसा आदि की रोकथाम को लेकर आतंकनाशी मंच अपने कार्यों को बखूबी निभाता चला आ रहा है। वार्ता के दौरान कार्यकारिणी के विस्तार की घोषणा क्षेत्रीय संयोजक पंकज भैया ने करते हुए जिला संयोजक अर्जुन सिंह, जिला महामंत्री प्रवीण चैधरी व अमित सैनी, जिला मंत्री विनित सैनी व दुष्यन्त यादव, महानगर अध्यक्ष चन्दन सैनी, विभाग अध्यक्ष संजीव सैनी, विभाग उपाध्यक्ष श्याम प्रसाद, विभाग मंत्री राजेश, प्रदेश प्रभारी सचिन को कार्यकारिणी में मनोनीत किया गया। मंच के कार्यकत्र्ताओं द्वारा सभी को फूल मालाएं पहनाकर जारेदार स्वागत किया गया।