संविधान को बचाने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति करनी होगी

हरिद्वार। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रदेश संयोजक रामनरेश यादव ने कहा है कि देश और संविधान को बचाने के लिए सभी राजनैतिक दलों को आजादी के शहीदों का स्मरण करते हुए इच्छाशक्ति दृढ़ करनी होगी। इसके लिए संविधान की मर्यादा का पालन करने वाले दलों को सत्ता में लाना होगा। यदि ऐसा नहीं हुआ तो भारत की जनता को बहुत ही मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा। संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का भावपूर्ण स्मरण करते हुए प्रसपा नेता ने कहा कि 2014 में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जब से भाजपा की सरकार बनी तभी से देश में संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग प्रारम्भ हो गया था और भय का वातावरण बनाकर मनमाने ढंग से सरकार का संचालन प्रारम्भ हो गया था। देश की अर्थव्यवस्था हो या बेरोजगारी, महंगाई हो या भ्रष्टाचार किसी पर भी कोई लगाम नहीं लगी बल्कि एक दल विशेष के राजनेताओं ने मनमाना रामराज्य प्रारम्भ कर दिया और संविधान को समाप्त करने के लिए तरह-तरह के प्रयोग प्रारम्भ हो गए थे।