स्व.जेपी पाण्डे के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा

हरिद्वार। चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति रजि. की उछाली आश्रम में हुई बैठक में प्रदेश के तमाम जनपदों से आए कार्यकर्ताओं ने स्व.जेपी पाण्डे को श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक में तय किया गया कि स्व.जेपी पाण्डे के निधन से रिक्त हुए समिति के अध्यक्ष पद पर चुनाव के लिए 15 दिसंबर को देहरादून में संगठन की बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए समिति के संरक्षक पूर्व राज्यमंत्री धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि राज्य आंदोलन में स्व.जेपी पाण्डे के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। राज्य प्राप्ति के बाद राज्य के विकास तथा राज्य आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप नीतियां लागू कराने के लिए वे लगातार संघर्ष करते रहे। उनके आकस्मिक निधन से पूरे प्रदेश में शोक की लहर है। राज्य के गांव गांव तक पहचान रखने वाले स्व.जेपी पाण्डे के दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए राज्य के विकास के लिए कार्यकर्ता संघर्ष करें, यही स्व.जेपी पाण्डे को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा कि स्व.जेपी पाण्डे जमीन से जुड़े संघर्षशील नेता थे। जनसमस्याओं के लिए संघर्ष करने का जो जज्बा स्व.जेपी पाण्डे में था। ऐसा कम ही लोगों में देखने को मिलता है। राज्य के मूल मुद्दों तथा जनसमस्याओं के लिए उनका अथक संघर्ष हमेशा ही सबको प्रेरणा देता रहेगा। समिति के जिला अध्यक्ष मुकेश जोशी, अवतार सिंह बिष्ट, राजेंद सिंह रावत, आनन्द सिंह नेगी, भास्कर पाण्डे, भीमसिंह रावत, विजय भण्डारी, राजेंद्र गुसांई, कमला ढोंढियाल, सरिता पुरोहित, भुवनराम, मंजू लोहनी, आनन्द सिंह रावत, रमेश रतूड़ी, प्रकाश बलोदी, महेश गौड़, जगमोहन सिंह, बीरा भण्डारी, विष्णुदत्त सेमवाल, सुरेंद्र सैनी, राजेश गुप्ता, विनोद डंडरियाल, बालकिशन, आरएस नेगी, कालूराम जयपुरिया आदि सहित प्रदेश भर के तमाम जिलों से आए समिति के कार्यकर्ताओं ने जेपी पाण्डे को श्रद्धांजलि देते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने व संगठन में एकता बनाए रखने का संकल्प लिया।