टेªनों के नियमित परिचालन को भेजा डीआरएम को ज्ञापन

हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के एक प्रतिनधिमण्डल ने जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में लक्सर हरिद्वार के बीच ट्रेनों की आवाजाही बिना किसी कारण बन्द करने पर नाराजगी जताते हुए रेल अधिकारियों से मुलाकात कर डिवीजनल रेल प्रबंधक मुरादाबाद को ज्ञापन भेजा। जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने मांग करते हुए कहा कि रेलवे का कार्य ऋषिकेश वाली लाइनों पर चल रहा है। उसके बावजूद हरिद्वार तक यात्रियों की आने वाली मुख्य ट्रेनों की आवाजाही बन्द करके हरिद्वार के व्यापारियों, आने वाले तीर्थयात्रियो, आम जनमानस पर कुठाराघात किया जा रहा है। हरिद्वार में यात्रियों के नही आ पाने की वजह से व्यापार पर बुरा असर पड़ रहा है। पहले ही दीपावली पर गंगा बन्दी की वजह से व्यापार कम हुआ। अब उसके बाद रेलवे द्वारा हरिद्वार की मुख्य ट्रेनों को रोककर यहाँ के व्यापार पर गहरा संकट खड़ा कर दिया है। अधिकतर यात्री बसों की जगह ट्रेन का सफर करना पसंद करते है। लेकिन ट्रेनों को बंद करके हरिद्वार के व्यापारियों का नुकसान किया जा रहा है। तीर्थयात्रियो, आम जनमानस को परेशान किया जा रहा है जो बिना किसी कारणवश है। भेदवाव पूर्ण रवैया अपनाकर रेलवे की ओर मुख्य ट्रेनों को बंद कर दिया है। अगर कार्य हो रहा है तो गिनती की ट्रेने कैसे आ जा रही है। स्टेशन निर्देशक अतुल शर्मा से मुलाकात कर मण्डल प्रबधक मुरादाबाद के नाम ज्ञापन सोपने वालो में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र चैरसिया, शहर अध्यक्ष तेज प्रकाश साहू, बड़ा बाजार पूर्व , जिला सचिव प्रीत कमल ,जिला मंत्री पंकज माटा, रमन व्याकुल, सुमित घोष, नीटू वधावन, दीपक पांडेय, मनोज राणा, प्रदीप मान, मनोज शर्मा, लक्की सिंह, मुकेश अग्रवाल, राजेश भाटिया आदि शामिल रहे।