उदासीन सम्प्रदाय के उन्नयन के लिए कार्य करने का संकल्प लिया

हरिद्वार। उदासीन भेख संरक्षक समिति की देवपुरा स्थित गुरूमण्डल आश्रम में हुई बैठक में संतों ने उदासीन सम्प्रदाय के उन्नयन के लिए कार्य करने का संकल्प लिया। श्रीमहंत देवेंद्रदास महाराज की अध्यक्षता में हुई बैठक को संबोधित करते हुए समिति के महासचिव म.म.स्वामी शिवानन्द महाराज ने कहा कि समिति उदासीन सम्प्रदाय के उन्नयन के साथ आश्रमों, मठ मंदिरों के संरक्षण व संवर्द्धन के लिए सक्रिय रूप से कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि उदासीन सम्प्रदाय के आश्रमों, मठ मंदिरों की संपत्ति पर अनाधिकृत रूप से कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि संत महापुरूषों को संगठित कर सनातन धर्म के और भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए पूरे देश में अभियान चलाया जाएगा और समाज में फैली कुरीतियों को दूर कर समाज का मार्गदर्शन संगठन के माध्यम से किया जाएगा। महामण्डलेश्वर स्वामी हरिचेतनानन्द महाराज ने कहा कि भारतीय संस्कृति तथा सनातन धर्म के संवर्द्धन में संत समाज की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि उदासीन भेख संरक्षक समिति उदासीन सम्प्रदाय से दीक्षित संतों के अध्ययन हेतु संस्कृत विद्यालय, महाविद्यालयों की स्थापना करने की दिशा में प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि आश्रम अखाड़ों की संपत्ति का संरक्षण संवर्द्धन संत समाज को स्वयं ही करना है। आश्रम अखाड़ों की संपत्ति को लेकर कई बार विवाद भी उत्पन्न हो जाते हैं। ऐसे में संत समाज संगठित होकर जागरूकता से अपने कार्यो को अंजाम दे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्रीमहंत देवेंद्रस्वरूप महाराज ने कहा कि उदासीन सम्प्रदाय के सभी संतों को एकजुट होकर आपसी सद्भाव बनाए रखते हुए समिति के अधिकारों का प्रचार प्रसार अधिक से अधिक करना होगा। समिति के तत्वावधान में सामाजिक गतिविधियों को वर्ष भर संचालित किया जाएगा। इस दौरान म.म.स्वामी कपिलमुनि महाराज, म.म.स्वामी संतोषानंद देव, म.म.स्वामी उपेंद्र प्रकाश महाराज, महंत प्रेमदास महाराज, स्वामी दिव्यानन्द, स्वामी केशवानन्द, स्वामी गंगादास उदासीन, स्वामी संतोष मुनि, अच्युतानन्द पाठक, महंत ओमप्रकाश, महंत श्याम प्रकाश, स्वामी रूपेंद्र प्रकाश, महंत चंद्रमादास आदि सहित दर्जनों संत मौजूद रहे।