उत्पीड़ित किये जाने के सम्बन्ध में महिला ने लगाई पुलिस से गुहार

हरिद्वार। पीड़ित महिला ने पुलिस उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर पड़ोस में रहने वाले आधा दर्जन लोगों द्वारा मानसिक रूप से उत्पीड़ित किये जाने के सम्बन्ध में उचित कारवाई की गुहार लगाते हुए जान माल की सुरक्षा की मांग की है। इस सम्बन्ध में पीड़ित महिला श्रीमती कुलदीप कौर पत्नी अमरजीत निवासी मौहल्लापुरी,नई बस्ती मझाड़ा लालढांग थाना श्यामपुर ने कहा है कि वे सभ्रान्त परिवार की महिला है। उसका पति ड्राइविंग करता है। उसका दो पुत्र हरप्रीत ंिसह व सतनाम सिंह जो कि अभी नाबालिग है। पीड़ित महिला का कहना है कि करीब दो वर्ष पूुर्व वह ग्राम मिठीबेरी स्थित कलवा के मकान में बतौर किरायेदार रह रही थी।उसके पड़ोस में दुलारी पत्नी सुक्खे सिंह पुत्र गोविन्द सिंह भी रहते है। एक अन्य शख्स मदन पुत्र धन्नू आदि मुझ पर बुरी नीयत रखता था। दावा किया कि वह हमेशा फंसाकर अवैध सम्बन्ध बनाने की फिराक में रहता था।मदन की गलत हरकत में उसकी पत्नी भी उसका साथ देती है,साथ ही उसकी चाची सुधा व चाचा गंगाराम भी इस गलत हरकत में उसका साथ दे रहा है। मदन सिंह ने गंगाराम की छत से उसका वीडियों बनाकर फेसबुक पर वायरल कर दिया,जिसके बाद मुझे कई मोबाइल नम्बर से फोन आने लगे। आरोप लगाया कि उसके साथ अवैध रूप से शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दबाव बना रहा है। उन लोगों की गलत हरकत से तंग आकर उसने मौहल्ला पुरी,नई बस्ती मझाड़ा में मकान बनाकर रह रही है। लेकिन मेरे पड़ोस के उपरोक्त नामित व्यक्तियों एवं महिलाओं द्वारा बलात्कार करवाने तथा बच्चों को जान से मारने की बार बार धमकी दे रहे है। इस सम्बन्ध में उचित जांच कराकर पीड़िता एवं उसके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के अलावा उचित कारवाई की जाये।