युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का पुतला
हरिद्वार। यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रानीपुर विधानसभा तनवीर कुरेशी के संयोजन में कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद को प्रोत्साहित करने वाली सांसद साध्वी प्रज्ञा का पुतला दहन घासमंडी चैक ज्वालापुर में किया। यूथ कांग्रेस हरिद्वार के अध्यक्ष नितिन तेश्वर व एनएसयूआई अध्यक्ष चंद्रशेखर चैधरी ने साध्वी प्रज्ञा द्वारा लगातार की जा रही अनर्गल बयानबाजी की निंदा करते हुए कहा कि ऐसे सांसद को लोकसभा जैसे संवैधानिक सदन में बैठने का कोई अधिकार नही है। यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष रवि बहादुर व जिला महासचिव गौरव चैहान ने कहा कि सदन में राष्ट्रपिता का अपमान देश का अपमान है, ऐसे सांसद पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा लगाकर उनकी सदस्यता रद्द कर देनी चाहिए। विशाल राठौर, नावेज अंसारी व डा.मनुविशाल ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा पर स्वयं आतंकवाद फैलाने का मुकदमा चल चुका है, और सदैव राष्ट्रद्रोही प्रवृत्ति के व्यक्तियों को ही अपना आदर्श मानती है, ऐसे लोगों का देश के उच्च सदन में बैठना भविष्य में नुकसान पहुंचा सकता है। छात्र नेता मयंक सिंह व राशिद अली ने कहा कि जब जब ऐसी प्रवृत्ति के लोग देशविरोधी बयान देंगे, यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई उनका विरोध करेगी और जड़ से उखाड़ फेंकने का कार्य करेगी। महानगर कांग्रेस के जवालापुर नगराध्यक्ष यशवंत सैनी व जितेंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर विफल है। देश की अर्थव्यवस्था लगातार गिरती जा रही है। जनहित के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा सांसद व नेता ऐसे घिनोने बयान देकर सुर्खिया बटोरने और जनता का मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास करते रहते है। पुतला दहन में मुख्य रूप से सुमित भाटिया, अमीर खान, विशाल खैरवाल, दीपक टंडन, अरशद ख्वाजा, नवाज, दिलशाद, रुस्तम, तौसीफ, शैलेन्द्र सिंह, अनिल भास्कर, साकिब अली, राकिब अली, शाहनवाज खान, शिवम गिरी, निक्की कश्यप, हर्ष लोधी, फईम अंसारी आदि शामिल रहे।