215 में से आठ खिलाड़ी आठ खिलाड़ियों ने किया क्वालिफाई

हरिद्वार। क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखण्ड द्वारा हिमालयन क्रिकेट एकेडमी हलद्वानी के मैदान पर अंडर 14 राजसिंह डूंगरपुर ट्राफी प्रदेश टीम के लिए ट्रायल 27 से 30 दिसंबर तक आयोजित किया गया। जिसमें सभी जिलों के 215 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि ट्रायल के चतुर्थ चरण में हरिद्वार जनपद के आठ खिलाड़ियों ने क्वालिफाई किया। क्वालिफाई करने वाले सभी आठ खिलाड़ी 75 खिलाड़ियों की सूची में शामिल किए गए हैं। क्वालिफाई करने वाले जनपद के खिलाड़ियों में ओजस पाण्डे, अलकामा हैदर, प्रियांशु सिंह, शहनशाह आलम, हिमांशु कौशिक, दक्ष अरोड़ा, मौ.कैफ व युवराज सिंह शामिल हैं। चयनित खिलाड़ियों का एक व दो जनवरी को देहरादून स्थित आहूजा पैथोलाॅजी में चिकित्सीय परीक्षण होगा। सभी खिलाड़ी समय पर चिकित्सीय परीक्षण के लिए पहुंचे।