आग लगने से हजारों रुपए का नुकसान

हरिद्वार। सिडकुल की एक कंपनी और रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर चैक में आग लगने से हजारों रुपए का नुकसान हो गया। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। अग्निशमन दल ने दोनों जगहों पहुंचकर आग पर काबू पाया। सोमवार दोपहर सिडकुल की एक कंपनी के स्टोर में रखे मोटर से चिंगारी निकलने से गोदाम में एल्यमुनियम के बुरादे में आग लग गई। गोदाम के पास काम कर रहे श्रमिकों ने भागकर अपनी जान बचाई और सूचना अग्निशमन विभाग को दी। अग्निशमन दल की तीन गाड़ियों ने आधे घंटे में आगू पर काबू पाया। गनीमत रही कि आसपास कार्य कर रहे श्रमिक आग की चपेट में नहीं आए वरना बड़ा हादसा हो सकता था। दूसरी तरफ सुबह सलेमपुर चैक पर स्थित एक डेंटिंग पेंटिंग की दुकान में अचानक आग लगने से वहां रखी बिजली की मोटर सहित फर्नीचर एवं पार्ट्स जलकर राख हो गए। सिडकुल की दो गाड़ियों ने आग पर कुछ समय में ही काबू पा लिया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। मायापुर एफएसओ शिशुपाल नेगी ने बताया कि सिडकुल की कंपनी के गोदाम में आग लगी थी। आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। आग बुझाने में सिडकुल की दो और मायापुर की एक गाड़ी शामिल थी।