आयुवेदिक काॅॅलेज के कर्मचारियों हड़ताल 26वें दिन भी जारी
हरिद्वार। डीडीकोड बहाली सहित विभिन्न मागों को लेकर आयुवेदिक काॅॅलेज के कर्मचारियों और शिक्षकों ने 26वें दिन भी धरना जारी रखा। शिक्षक एसोसिएशन संवर्ग से डॉ. रीना पांडेय, डॉ. प्रवेश तोमर ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन हठधर्मिता दिखा रहा है। इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर डीडीओ कोड बहाल नहीं किया गया तो आंदोलन जारी रहेगा। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय मंत्री दिनेश लखेड़ा, उपशाखा के संरक्षक नरेंद्र बागड़ी ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन का डीडीओ कोड बहाली को लेकर सकारात्मक रवैया नजर नहीं आ रहा है। धरने की अध्यक्षता फार्मासिस्ट संवर्ग की पूजा पोखरियाल और संचालन मोहित मनोचा ने किया। धरना देने वालों में आनंदी शर्मा, खीमानंद भट्ट, डॉ. रेणु राव, डॉ. प्रवेश कुमार, डॉ. ज्ञानेंद्र दत्त शुक्ला, डॉ. ऋषि आर्य, डॉ. सविता सोनकर, डॉ. सुषमा रावत, डॉ. अंजलि वर्मा, सुमन त्यागी, सुदामा जोशी, सुधा पांडेय, राहुल तिवारी, हरीश चंद्र गुप्ता, छतरपाल आदि शामिल रहे।