अपर मेलाधिकारी ने किया निर्माणाधीन चार पुलों का निरीक्षण
हरिद्वार। अपर मेलाधिकारी कुंभ डॉ. ललित नारायण मिश्र ने सोमवार को पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाए जा रहे चार पुलों का निरीक्षण किया। बस्तीराम पाठशाला के निकट बन रहे पुल के आयरन सेंपल वेरिटास कंपनी को लेने को कहा। जबकि श्मशान घाट के बगल में बन रहे पुल की कार्य गति धीमी होने पर संबंधित सहायक अभियंता को चेतावनी दी। विश्व कल्याण आश्रम के पास बन रहे पुल के कार्य पर संतोष जताया गया। यहां लैब जल्द से जल्द स्थापित करने को कहा गया। सहायक अभियंता संजीव सैनी ने आश्वासन दिया कि यथाशीघ्र लैब बन जाएगी तथा कार्य की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा। मातृसदन के पास बन रहे पुल पर साइट का काम होता पाया गया। वेल फाउंडेशन के काम अंतिम चरण में है। यहां योजना का बोर्ड साइड पर नहीं लगे होने के कारण अपर मेलाधिकारी ने नाराजगी जताई। साथ ही मौके पर काम कर रहे श्रमिकों के टूटे हेलमेट पर साइट इंजीनियर को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के वेलफेयर को भी मानक के अनुसार सुनिश्चित करें। निरीक्षण के समय मेला तकनीकी सेल के अधीक्षण अभियंता हरीश पांगती ने भी तकनीकी निर्देश दिए। उनके साथ पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता अनिता भण्डारी व पीसी पुरोहित सहित ऐजेंसी के ठेकेदार भी मौजूद रहे।