और अब आॅखों के रेटिना स्कैन से बनेंगे आयुष्मान कार्ड
हरिद्वार। जिला अस्पताल हरिद्वार के आयुष्मान कार्ड प्रभारी सुमित तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री जनारोग्य योजना के तहत बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड (गोल्डन कार्ड) से बहुत से ऐसे लोग वंचित रह गए हैं। ऐसे लोग जिनके फिंगर प्रिंट नही आ पा रहे थे। उनके कार्ड आंखों के रेटिना के स्कैन के आधार पर बनाए जाएंगे। सुमित तिवारी ने बताया कि शहर में विभिन्न जगह के माध्यम से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ऐसे सैंकड़ो लोगों के आयुष्मान कार्ड नही बन पाए। जिसका मुख्य कारण उनके फिंगरप्रिंट था। ऐसे तमाम लोगों की सुविधा के लिए जनवरी के प्रथम सप्ताह में एक सप्ताह के लिए ऐसे कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जिसमे सिर्फ आँखों की रेटिना स्कैन द्वारा कार्ड बनाये जाएंगे। 5 जनवरी से पहले सभी लोग अपने आयुष्मान कार्ड बनवा लें। क्योंकि आंखों द्वारा बनने वाले कार्डो के कैम्प में फिंगर प्रिंट से कार्ड नही बनाये जायेंगें। सुमित तिवारी ने बताया कि आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड को लेकर कई तरह की भ्रांतियां उपभोक्ताओं में बनी हुई हैं। ऐसे में जनजागरूकता अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि आयुष्मान कार्ड को लेकर जनपद भर में जनचेतना अभियान चलाया जाए। जिससे अधिक से अधिक लाभ लोगों को मिल सके। उन्होंने शासन प्रशासन से भी अपील की कि आयुष्मान कार्ड को लेक जनजागरूकता रैलीयां निकाली जाएं। जिससे केंद्र से मिलने वाले स्वास्थ्य लाभ कार्ड का फायदा लोगों को मिल सके।