बाइक के अनियंत्रित होकर गिरने से चार घायल

हरिद्वार। कनखल में लक्सर रोड पर एक बाइक पर सवार होकर जा रहे चार युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर रपट गई। हादस में चारों युवक घायल हो गए। आसपास के लोगों ने चारों युवकों का निजी चिकित्सालय में उपचार कराया। दो को ई-रिक्शा से और दो को बाइक से घर भिजवाया गया। घटना रविवार दोपहर तीन बजे की है, जब कनखल क्षेत्र के एक गांव के ही रहने वाले चार युवक एक ही बाइक पर सवार होकर कनखल बाजार की तरफ आ गए। यहां से लौटते समय लक्सर रोड पर राजा गार्डन के पास सामने से आ रहे ऑटो को बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित हो गई। बाइक के साथ चारों युवक नीचे गिर गए। आसपास के दुकानदारों ने चारों को उठाया तो हाथ और पैर में हल्की चोटें आई थीं। इसके बाद निजी चिकित्सालय में चारों को उपचार के लिए भेजा। स्थानीय निवासी अरुण कुमार ने बताया कि चारों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। उधर, कनखल थानाध्यक्ष हरिओम राज चैहान ने बताया कि इस तरह की कोई सूचना नहीं मिली।