चोरों ने ताले तोड़कर अलमारी से जेवरात और नगदी चोरी कर ली
हरिद्वार। कनखल के जगजीतपुर में रहने वाले एक कंपनी अधिकारी के बंद मकान को चोरों ने खंगाल दिया। चोरों ने ताले तोड़कर अलमारी से जेवरात और नगदी चोरी कर ली। मकान के ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले मैनेजर ने सोमवार की सुबह पुलिस को इस बारे में सूचना दी। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक सिडकुल की एक फैक्ट्री में अधिकारी धर्मराज पटेल का परिवार कनखल के जगजीतपुर में रहता है। इन दिनों उनका परिवार मुंबई गया हुआ है। घर पर ताला लगा है। चोरों ने मकान के ताले तोड़कर अलमारी से नगदी और जेवरात चोरी कर लिए। धर्मराज पटेल का परिवार दूसरी मंजिल पर रहता है। ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले उनके मैनेजर को सोमवार को चोरी की जानकारी मिली। तब उन्होंने धर्मराज पटेल और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक की गई है। उसमें चार लोग नजर आ रहे हैं। पुलिस को शक है कि चारों आरोपित आसपास के रहने वाले हो सकते हैं। फिलहाल, पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। कनखल थानाध्यक्ष हरिओम राज चैहान ने बताया कि धर्मराज पटेल के वापस आने के बाद ही पता चल पाएगा कि घर से क्या-क्या सामान चोरी हुआ है। लिखित तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा