धोखाधड़ी के आरोपी की पुलिस ने तेज की तलाश

हरिद्वार। देहरादून के वरिष्ठ भाजपा नेता उमेश अग्रवाल से उपचार के नाम पर 21.50 लाख की ठगी करने के आरोपी हरिद्वार कनखल निवासी कॉस्मिक हीलर डॉ. अजय मगन की तलाश पुलिस ने तेज कर दी। आरोपी अजय मगन घर से गायब है। पुलिस मगन के घर दबिश देने की तैयारी में है। बीते दो दिन पहले दिवंगत नेता उमेश अग्रवाल के बेटे प्रांजल अग्रवाल ने कनखल पुलिस को शिकायत देकर कनखल निवासी कॉस्मिक हीलर अजय मगन और उसकी पत्नी समेत चार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। आरोप था कि उमेश अग्रवाल को उपचार के नाम पर थेरैपी दी गई और एक मशीन लाने के नाम पर 21.50 लाख रुपये लिए गए। मशीन अजय मगन ने अपने निजी इस्तेमाल के लिए रख ली। इस बीच उमेश अग्रवाल की मौत हो गई। आरोप है कि बेटे ने पैसे मांगे तो जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी। एसओ हरिओम राज चैहान ने बताया कि पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है। अजय मगन से संपर्क कर उनको बुलाया जाएगा। न आने की स्थिति में घर पर दबिश दी जाएगी।