दो बर्ष से घर से गायब अजय को आखिरकार मिला माॅॅ-बाप का आसरा
हरिद्वार। करीब दो बर्ष पहनले घर से गायब बानलक को आचिखरकार एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने उसके माॅॅ-बाप से मिलाकर दोनो को असीमित खुशी दे दिया। एसएसपी के आदेश पर यूनिट द्वारा जारी ऑपरेशन स्माईल अभियान के दौरान टीम-05 द्वारा 02 माह पूर्व भिक्षावृत्ति अभियान के दौरान प्राप्त बालक अजय पुत्र राजपाल निवासी फतेहगंज बरेली उ0प्र0 उम्र-12 वर्ष बरामद किया था, को आज काफी अथक प्रयासों के बाद व बालक द्वारा बताये गये अधूरे पते को आधार मानकर व इन्टरनेट की सहायता से उसके पिता राजपाल उर्फ बबलू तक पहुँचने में कामयाबी हासिल की। बालक के पिता द्वारा बताया गया कि बालक लगभग 02 वर्षों से घर से लापता था तथा मेरे द्वारा बालक को बहुत जगहों से ढूँढकर थक चुका था। इस सम्बन्ध में थाना फतेहगंज में मु0अ0स0 0119/2018 धारा 363 भा0द0वि0 दिनांक 13 मई को दर्ज करवाते हुए बताया कि शक के आधार पर मेरे द्वारा गाँव के ही 02 लोगों पर अपने बेटे की मृत्यु का आरोप लगाया था। शनिवार को हरिद्वार पुलिस द्वारा एस.एच.ओ. फतेहगंज से सम्पर्क कर परिजनों को बुलवाया गया व बालक को सकुशल पिता राजपाल की सुपुर्दगी में दिया गया। बालक को पाकर परिजनों की खुशी का ठिकाना न रहा, जिस बालक को वह मृत समझ चुके थे उसे अपने समक्ष जिन्दा पाकर उनके आँसु छलक आए व हरिद्वार पुलिस का सह्रदय धन्यवाद व्यक्त किया।