एमसीएस बाल विद्यापीठ में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता समापन

हरिद्वार। एमसीएस बाल विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। बास्केटबॉल टीम सीनियर ब्वायज और गर्ल्स का फाइनल खेला गया।जिसमें बास्केटबॉल गर्ल्स फाइनल में हाउस मार्टिन लूथर हाउस (ब्लू हाउस) की बालिकाओं ने फाइनल जीता। ब्वायज वर्ग में अल्बर्ट आइंस्टीन हाउस (रेड हाउस) ने फाइनल जीता। खो-खो के फाइनल में बालिका वर्ग में रविंद्रनाथ टैगोर हाउस (येलो हाउस) और बालक वर्ग में अल्बर्ट आइंस्टीन हाउस (रेड हाउस) ने बाजी मारी। ब्वायज में राहुल बानी और गर्ल्स में अनुश्री सिंह ओवरऑल चैंपियन बनी। संस्था के सचिव डॉ. अशोक शास्त्री ने कहा कि एमसीएस आगामी महीनों में ये भरपूर प्रयास करें कि जो बालक, बालिकाएं खेलकूद को व्यवसायिक दृष्टि से अपनाना चाहें, उन्हें विद्यालय और विद्यालय के बाहर भी पूरा प्रोत्साहन दिया जाए। शिक्षाविद् डॉ. वीणा शास्त्री ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान प्रधानाचार्या नीलम बख्शी, राखी राणा, ऋतु सिंह, शिवानी जोशी, सुमन तनेजा, विनीत अग्रवाल, दिशांक कोठियाल, योगिता दीवान, राहुल कश्यप, शिवानी गौड़, टीना शर्मा, चरणजीत कौर, नेहा, सोमवीर सैनी, शालिनी प्रजापति, रूचि गुप्ता, सीमा रानी, शमिता तिवारी, प्रिया भारद्वाज, शीतल रावत, विनीता खुराना, रजनी कुशवाहा, मीनाक्षी मेहता, कोमल चैधरी, दीपा पुनिया, सविता चैधरी, आस्था कश्यप, रावी वशिष्ठ, इंद्रेश गौड़, पूनम मिश्रा आदि उपस्थित रहे।